राशन की पांच सौ किट गरीब मजदूरों को वितरित की जायेंगी

विकासनगर। उत्तराखंड संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकरी की जयंती को इस बार धूमधाम से मनाने का ऐलान किया है। कहा कि जयंती के अवसर पर 12-13 अप्रैल को राशन की पांच सौ किट गरीब मजदूरों को वितरित की जायेगी। कहा कि 14 अप्रैल को दिनभर अपने अपने घरों में जयंती मनाने के बाद कार्यकर्ता रात को अपने अपने घरों की छतों पर 22 दीपक व 22 मोमबत्ती जलाकर देश व दुनियां को खतरनाक बीमारी से छुटकारा दिलाने के लिए भगवान का ध्यान करेंगे।मंत्र के प्रदेश संयोजक दौलत कुंवर ने पत्रकारों वीडियों कांफ्रेंसिंग कर बताया कि प्रदेश व देश में लॉकडाउन होने के कारण सबसे गहरा संकट मजदूरों के सामने आया है। कहा कि ध्याडी मजदूर दिनभर मजदूरी कर अपने परिवार को पालते हैं। लेकिन लॉकडाउन के बाद मजदूरी न मिलने से उनके घरों में भुखमरी की नौबत आ गयी है। ऐसे में मंच ने पांच सौ मजदूरों की सूची बनाकर पांच सौ किट राशन की तैयारी की हैं। जिसमें चावल, आटा, दाल, तेल, आलू, प्याज, नमक व मसाला आदि रखा गया है। मजदूरों को वितरित की जायेंगी। कहा कि 14 अप्रैल को सभी कार्यकर्ता अंबेडकर जी की मूर्ति पर अपने अपने घरों में माल्यार्पण करेंगे। रात को दीप व मोमबत्ती जलाकर इस जानलेवा बीमारी से मुक्ति के लिए भगवान से प्रार्थना करेंगे। इस मौके पर वीरेंद्र प्रतापसिंह, जीवनसिंह, सुरेंद्र सिंह रावत, आशीष कपरवाण, मनोज कुमार, जयंती देवी आदि मौजूद रहे।